Indian pacer Navdeep Saini will make his debut in the longest format of the game, in the third Test of the ongoing four-match series against Australia. Saini has been included in the playing XI, which was announced by the Board of Control for Cricket in India (BCCI) a few hours back. The 28-year-old was seen training in the nets, in a video uploaded by the BCCI's official Twitter handle for the clash which will begin tomorrow at the Sydney Cricket Ground (SCG). "Fast & furious! @navdeepsaini96 is all set for his Test debut at the @scg tomorrow. #TeamIndia #AUSvIND," read the caption on the tweet.
टीम इंडिया की प्लेयिंग इलेवन का एलान हो गया है. जी हाँ, भारत ने 11 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. जो सिडनी टेस्ट मैच में खेलेंगे. दो बड़े बदलाव हुए हैं. रोहित शर्मा आए हैं. और मयंक की छुट्टी हुई है. जबकि उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी को मौका मिला है. नवदीप सैनी सिडनी टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे. हालांकि, हर किसी को उम्मीद थी कि नटराजन को मौका मिलेगा. क्योंकि कयास लगाए जा रहे थे, साथ ही सिडनी में नटराजन ने वनडे और टी20 सीरिज में बढ़िया गेंदबाजी भी की थी. पर टीम मैनेजमेंट ने नवदीप सैनी को टेस्ट मैच के लिए चुना. हालांकि, सवाल उठ रहे हैं कि आखिर नवदीप सैनी ही क्यों? इसके पीछे सबसे ठोस वजह ये है कि, भारत ने जब इस सीरीज में सिडनी में सिमित ओवर का एक मुकाबला खेला था तो वहां कि पिच पूरी तरह से सपाट थी.
#TeamIndia #NavdeepSaini #RohitSharma